Latest Posts

मीका सिंह ने मर्द से रचाई शादी, सामने रखी बड़ी मांग

Social Media

मीका सिंह(Mika Singh)अपने गानों के चलते तो इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही चुके हैं. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. लेकिन फिलहाल वो अपनी वोटी यानी पत्नी ढूंढने में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्होंने एक रिएलिटी शो ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’  शुरू किया है. जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन इस बीच हाल ही में सामने आयी उनकी एक वीडियो  ने लोगों को हैरान कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मीका सिंह इसमें एक मर्द की मांग भरते दिख रहे हैं. उनकी इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Mika Singh - Celebrity Style in Episode 134, The Kapil Sharma Shows, 2020 from Episode 134. | Charmboard

गौरतलब है कि ये शो 19 जून, 2022 यानी बीते दिन से शुरू हो गया है. जिसमें मीका सिंह के साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सिंगर शान और भाई दलेर मेंहदी दिख रहे हैं. इस दौरान कृष्णा लोगों को हंसाने के लिए अपने मजाकिया अंदाज में लड़की के कॉस्ट्यूम में होते हैं. फिर मीका को वरमाला पहनाकर और उनका हाथ पकड़कर अपनी मांग भरवाते हैं. जिसके बाद कॉमेडियन मीका को किस भी करते हैं. उनकी ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर जहां एक तरफ उनके फैंस फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने ये कहकर ट्रोल भी किया है कि अब इन्हें कुछ नहीं मिल रहा, तो ऐसा शो बना डाला.

The Kapil Sharma Show Latest Episode Krushna Abhishek Kiku Sharda Mika Singh Sunny Leone Kapil Comedy Video | The Kapil Sharma Show: Mika Singh को याद आए भगवान ! Krushna Abhishek ने बताए अपने डायलॉग्स के रेट

खैर, मीका और कृष्णा ने तो ऐसा केवल मस्ती के लिए किया. लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि क्या मीका को उनकी वोटी मिलती है या फिर वो कुंवारे ही रह जाते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले एक और वीडियो सामने आयी थी. जिसमें दलेर मेंहदी एंट्री करते दिखाई दिए थे. वहीं, स्टेज पर सबके साथ कॉमेडी जगत के बेताज बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma in Swayamvar Mika Di Vohti) भी दिखे. वहीं, इन सबके बाद कई महिलाएं भी एंट्री करती दिखीं. उनकी ये वीडियो भी इंटरनेट पर छाई हुई है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Previous post आज फिर ED के सामने पेश होंगे राहुल गांधी
Next post कर्नाटक में दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Covid-19 Update :