
गुठनी, सिवान।गुठनी में स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार की शाम में नगर पंचायत चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया।जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर सुदर्शन राम और बीडीओ आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप ने किया।वही गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल और मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौजूद थे। यह फ्लैग मार्च गुठनी थाना गेट, ब्लॉक गेट, गूठनी चौराहा, तेनुआ मोड़, तेनुआ बाजार, गुठनी बाजार, पटेल चौक, सेलौर बजार, निमतल्ला चौक, इन जगह पर हुआ। पुलिस चुनाव को लेकर स्थानीय लोगों से मतदान करने की अपील किया। वही किसी भी तरह की शिकायत, दबाव, धमकी, खाद्य सामग्री ,पैसा, देने की सूचना पुलिस को तुरंत दे। जिससे ऐसा करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई किया जा सके।वही बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि पुलिस के साथ फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगो है कि किसी तरह की दिक्कत हो उसकी तुरंत जानकारी मिल सके। उनका कहना था की स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को शान्ति पूर्व ढंग से समाप्त होना ही मुख्य लक्ष्य है। इस दौरान सीआई कृष्णा प्रसाद गुप्ता, एसआई ललन सिंह, एसआई कुंदन कुमार पांडेय, एसआई श्रवण कुमार पाल, एसआई विनोद सिंह,एएसआई जयलाल राम समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।