
गुठनी। सीवान,गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर स्थित चेक पोस्ट से गुरुवार की सुबह गुठनी पुलिस ने दो ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। नए साल के मद्देनजर को लेकर शराब की इतनी बड़ी खेप बिहार में ले जाया जा रहा था।वही गिरफ्तार युवक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी लखीम राय, अजय कुमार सिंह और पवनदीप सिंह के रूप में हुई हैं। वही मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे दोनो ट्रक को पुलिस ने रोका और जांच करना शरू कर दी ट्रक के अंदर साईकिल का स्पेयर पार्ट्स ऊपर से रखा हुआ था अंदर अंग्रेजी शराब था। पुलिस की देखते ही उनकी होस उड़ गई।पुलिस ने जब उन दोनों ट्रक चालक से सख्ती से पूछताछ किया तो उन्होंने ट्रक में शराब होने की बात स्वीकार किया। ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ किया तो उस समय ट्रक में बैठे चालक व खलासी ने अपने को कारोबारी बताया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, एसआई ललन सिंह, एएसआई प्रमोद तिवारी, एएसआई ललित यादव मौके पर पहुंच कर दोनों ट्रक को थाने लेकर आए। वही ट्रक में शराब की कीमत लगभग पच्चीस लाख से अधिक की अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना था कि 5289 बोतल शराब बरामद हुआ है ।वही करीब 2427 लीटर शराब बरामद किया गया है। जो। गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार का कहना है कि शराब के खिलाफ पुलिस लगतार जगह जगह छापेमारी कर रही हैं जो भी इन सब कार्यो में संलिप्त पाया जाता है उनपर कड़ी करवाई की जाएगी