Latest Posts

गुठनी निवासी प्रिन्स सिंह हत्या मामले में यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को बेलोरों हत्या में प्रयुक्त किया गिरफ्तार

Social Media


गुठनी थाना क्षेत्र के युवक की बीते कुछ दिन पहले गाला रेत कर हत्या कर दी गई थी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र बैकुंठपुर गांव के समीप फेक दिया गया था
वही आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा कर दिया गुठनी पूर्वी निवासी प्रिंस कुमार सिंह हत्या मामले में यूपी पुलिस की भलुअनी थाने की टीम ने परदा फाश कर दिया। इस मामले में देवरिया जिले के भलूअनी एसएचओ ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना के बाद एक टीम का गठन कर दिया गया था। जो लगातार आरोपियों के पहचान में जुटी हुई थीं। उन्होंने बताया कि मृतक प्रिन्स के करीबी गुठनी थाना क्षेत्र के दामोदरा गांव निवासी रामजी तिवारी उर्फ आदित्य तिवारी और हरपुर गांव निवासी सतीश मिश्रा ने एक छोटा सा विवाद में हत्या कर दिया था। उन्होंने इस मामले में दोनो से जब कड़ी करवाई से पूछताछ किया तो उन्होंने घटना में अपनी घटना में संलिप्तता स्वीकार कर लिया। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलोरो और अन्य संदिग्ध वस्तुओं को भी आरोपी रामजी तिवारी के ससुराल से बरामद किया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस के इस खुलासे पर संतोष जाहिर किया है उनका कहना था कि घटना की और भी गहनता से जांच की जरूरत है। ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाय

Previous post Buy Colcrys No Prescription Mastercard
Next post गुठनी प्रखंड में हजारों किसान ने यूरिया खाद के लिए जूझते रहे बिस्कोमान और कृषि विभाग से नही मिला कोई भी सहयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Covid-19 Update :