Latest Posts

गुठनी प्रखंड में हजारों किसान ने यूरिया खाद के लिए जूझते रहे बिस्कोमान और कृषि विभाग से नही मिला कोई भी सहयोग

Social Media


सीवान,गुठनी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को गेंहू की खेती में यूरिया के लिये दर दर भटक रहे किसान वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नही उठा रहे आवाज़। जहां किसानों को कृषि विभाग से मिलने वाले गेहूं के बीज को लेकर काफी मशक्कत करना पड़ा था। वही गेहूं की बुवाई के बाद खेतों में लगने वाले यूरिया, डीएपी, और कीटनाशक को लेकर भी उन्हें लगातार दो चार होना पड़ रहा हैं। वही किसानों का आरोप है कि यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरक के लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। बावजूद बिस्कोमान से मिलने वाले कोई भी उर्वरक उन्हें समय से नहीं मिला रहा है। जिसके बाद उन्हें यूपी के लार, मेहरौना, चनूकी, पिंडी, सलेमपुर, भाटपार, बनकटा, सोहनपुर, अकटाही बजार, रामपुर बुजुर्ग से जाकर, यूरिया, डीएपी, कीटनाशक खरीदना पड़ रहा है। किसानों का आरोप था कि कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी से इस तरह का व्यवस्था झेलना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि विभाग के मिलीभगत से प्रखंड के कई बाजारों में स्थित दुकानदारों ने उनसे मोटी रकम वसूली की है। उनकी शिकायत के बावजूद भी किसी भी दुकानदार पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जबकि बीएओ विक्रमा मांझी ने स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने के बाद दुकानदारों की गहनता से जांच की गई। वही जांच में दोषी पाए जाने पर एक दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। ऐसा करने वाले किसी भी दुकानदार पर विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।

Previous post गुठनी निवासी प्रिन्स सिंह हत्या मामले में यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को बेलोरों हत्या में प्रयुक्त किया गिरफ्तार
Next post मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद,नही हुई सेवा बहाली

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Covid-19 Update :