(सीवान) थाना क्षेत्र में चोरो ने मचाया तांडव पुलिस को दे रहे हैं खुले चैलेंज। बढ़ते चोरी की लगातार घटना से लोगो में दहशत व्याप्त है। वही मंगलवार की देर रात अलग अलग जगहों पर दो मोटर साइकिल और बोलेरो की चोरी से हड़कंप मच गया। इस संबंध में रेवासी गांव निवासी सुनील कुमार शाह और बजेंद्र कुमार शाह ने थाने में दिए आवेदन में कहा है की दोनो के दरवाजे पड़ खड़ी मोटर साइकिल को चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। वही थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी राजेश कुमार शर्मा ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मंगलवार को लान में खड़े गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल किया जाएगा। वही इन मामलों से निपटने के लिए पुलिस लगातार सघन जांच चला रही है। ग्रामीणों द्वारा चोरी की घटना के बाद पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि पुलिस चोरी के मामले में लगातार उदासीनता बरत रही है।