Latest Posts

पारिवारिक कलह से पिता ने ट्रेन से कट कर किया आत्महत्या

Social Media

डरैला सिवान l जिले के गुठनी प्रखण्ड के सोहगरा पंचायत के डरैला गाँव निवासी राम जीवन साह शुक्रवार को पारिवारिक कलह से सुबह घर छोड़कर चले गए और दो पहर के बाद अज्ञात लोगों की सूचना पर घरवाले मैरवा स्टेशन पर गए तो पाये कि उनके पिता ने ट्रेन के कट गए है l परिजनों के साथ गाँव के अन्य लोग भी साथ में गए थे कि सहायता से राम जीवन साह की शव के टुकड़े को इकट्ठा किया, बहुत से टुकड़े कुत्ते खा गए थे l लोगों का कहना है कि शव के मात्र दो ही टुकड़े मिले और उसी अंतिम संस्कार किया गया l पारिवारिक कलह का कारण समय पर खाना न मिलना बताया जाता है l उनके तीन पुत्र जिस में बडा पुत्र सुशिल जो मर चुका है दो जीवित है राघव एवं अशोक साह है l

Previous post He or she is Nonetheless productive in the Dating Site. Should This Bother Me?
Next post The Matchmaking Institute Works Professional Matchmakers Develop Personal Enterprises & Collaborate With Colleagues

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Covid-19 Update :