डरैला सिवान l जिले के गुठनी प्रखण्ड के सोहगरा पंचायत के डरैला गाँव निवासी राम जीवन साह शुक्रवार को पारिवारिक कलह से सुबह घर छोड़कर चले गए और दो पहर के बाद अज्ञात लोगों की सूचना पर घरवाले मैरवा स्टेशन पर गए तो पाये कि उनके पिता ने ट्रेन के कट गए है l परिजनों के साथ गाँव के अन्य लोग भी साथ में गए थे कि सहायता से राम जीवन साह की शव के टुकड़े को इकट्ठा किया, बहुत से टुकड़े कुत्ते खा गए थे l लोगों का कहना है कि शव के मात्र दो ही टुकड़े मिले और उसी अंतिम संस्कार किया गया l पारिवारिक कलह का कारण समय पर खाना न मिलना बताया जाता है l उनके तीन पुत्र जिस में बडा पुत्र सुशिल जो मर चुका है दो जीवित है राघव एवं अशोक साह है l