Latest Posts

Gzi kart.com के डायरेक्टर को मिली जान से मारने की धमकी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

Social Media

*Gzi kart.com के डायरेक्टर को मिली जान से मारने की धमकी*

*पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर*

*फेक को फेक के खिलाफ चला रहे है मुहिम*

*डुप्लीकेट कारोबार करने वालों में मची खलबली*

 

गोरखपुर। GZI kart. com के डायरेक्टर व फिटनेस ट्रेनर इंजीनियर माज खान द्वारा डुप्लीकेट सप्लीमेंट के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम से फेक को फेक से बौखलाया डुप्लीकेट कारोबार में संलिप्त लोगों में खलबली मच गई है आलम यह है कि इंजीनियर माज खान को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है पीड़ित ने इस संबंध में कैंट थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वही इंजीनियर माज खान ने कहा कि हमारी यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी चाहे मुझे कितनी ही धमकी क्यों ना मिले मैं किसी धमकी से डरने वाला नहीं हूं क्योंकि युवाओं के सेहत के साथ जो लोग खिलवाड़ कर रहे हैं उसे हमारे देश की युवा पीढ़ी बजाय मजबूत होने की अंदरूनी रूप से एक घातक बीमारी के आगोश में आकर स्वास्थ्य बर्बाद कर रहा है । ऐसे में मैंने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके नाम कमाया है और बहुत से ऐसे युवाओं को मैंने करीब से देखकर महसूस किया है कि जिन्होंने आर्थिक तंगी होने के बावजूद भी अपने देश का नाम रोशन करने के लिए बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य आजमा रहे हैं ऐसे युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ हमारी यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मैं जल्दी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी मुलाकात करके इस बात को रखूंगा।

Previous post Food And A Movie: 4 Principles For A Food Date
Next post JWed increases upon their Jewish-Only Mission & Message While Transitioning to a Mobile-First program

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Covid-19 Update :