Latest Posts

शादाब व मकसूद बने मौलाना, तोहफे के साथ मिली दुआ

Social Media

शादाब व मकसूद बने मौलाना, तोहफे के साथ मिली दुआ

गोरखपुर। अहमदनगर चक्शा हुसैन के रहने वाले हाफिज मो. जमालुद्दीन व सदीकुन निसा के 24 वर्षीय पुत्र शादाब अहमद रजा मौलाना बन गए। जिस खुशी में शनिवार को अहमदनगर चक्शा हुसैन में जलसा हुआ। उलमा किराम ने अवाम को आलिम बनने के लिए प्रेरित किया। शादाब को फूल मालाओं, तोहफों व दुआओं से नवाजा गया।

वहीं इस्लाम चक जाफरा बाजार के रहने वाले महमूद आलम व शहनाज बानो के 21 वर्षीय पुत्र मकसूद आलम भी मौलाना बन गए। जिस खुशी में इस्लाम चक में जलसा हुआ। उलमा किराम ने आलिम की फजीलत बयान की। मकसूद आलम को फूल माला पहनाकर तोहफे आदि के जरिए हौसलाअफजाई की गई।

उक्त दोनों छात्रों ने मदरसा जियाउल उलूम गोरखनाथ से अपनी पढ़ाई पूरी की है। मुबारकबाद पेश करने वालों में मो. कमाल, आरिफ खान, अतहर अब्बासी, हाफिज मिनहाज, अब्दुल करीम, नूर मोहम्मद, चांद, बब्लू, फरहान, गुलाम गौस, अरशद हुसैन, अमान महफूज, कलीम, नौशाद, सलीम आदि शामिल रहे।

Previous post three ways to help keep Her inquisitive in the Phone
Next post 8 strategies for Dating a lady With a Child (From some guy that’s Been There)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Covid-19 Update :