गोला बाजार
क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए लगी छह थानों की पुलिस बल
गोला बाजार 19 मार्च।
गोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खदरा के पास चौपलहवा बाग मे बीते शुक्रवार को बरामद हुए गौ मांस की घटना को लेकर गोला थाना क्षेत्र तथा कस्बा गोला के लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को बिधिवत सज्ञान में लिया है। जिला पुलिस मुखिया डा गौरव ग्रोवर के निर्देश पर गोला थाना क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए शान्ति ब्यवस्था डियुटी में गोला थाना स्थानीय पुलिस बल के अलावा थाना गगहा ,थाना बड़हलगंज,थाना बाँसगाव,थाना उरूवा बाजार,थाना खजनी,थाना बेलघाट की भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है । साथ ही एस पी आर ए ग्रामीण दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ,सी ओ गोला जगत राम कन्नौजिया व थानाध्यक्ष गोला अश्वनी कुमार तिवारी पूरी सतर्कता से क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी टीम के साथ पैनी नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कही भी कोई भी अराजक तत्व शान्ति माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया तो प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा ।